जांजगीर-चांपा: पंतोरा क्षेत्र के छाता जंगल में बड़े पैमाने पर जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मौके पर पहुंचते ही सभी जुआरी भाग गए, लेकिन पुलिस ने 17 बाइक जब्त कर ली हैं।
सूचना मिलने पर एसपी विजय पांडे ने बलौदा थाना और पंतोरा उप-थाना की पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए लगाया। छाता जंगल में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा था, लेकिन अब तक जुआरियों को पकड़ पाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।
पुलिस का कहना है कि बरामद 17 बाइकों और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Author: Deepak Mittal
