निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली- महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय वृहद स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन पीएमश्री बी. आर. साव शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, मुंगेली के विशाल मैदान में किया गया।


यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. घृतलहरे द्वारा की गई। उन्होंने शहर के पाँच विद्यालयों से एकत्रित लगभग 5000 छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
मानव श्रृंखला एवं शपथ
शपथ के उपरांत विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता का संदेश देते हुए मानव श्रृंखला बनाई। इस दौरान बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित नारों का उद्घोष किया और गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाना तथा नागरिकों को यह संदेश देना था कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवन जीने की पद्धति है।

अधिकारियों का उद्बोधन
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री घृतलहरे ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी ने हमेशा स्वच्छता को स्वतंत्रता और स्वास्थ्य से जोड़ा। हमें उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर अपने घर, विद्यालय और समाज को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे केवल विद्यालय में ही नहीं बल्कि अपने मोहल्ले और परिवार में भी स्वच्छता के दूत बनें।
पाँच विद्यालयों की संख्या में आए विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने गीत, नारे और पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। उनकी सामूहिक भागीदारी ने इस आयोजन को जीवंत और प्रेरणादायी बना दिया।
अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे सदैव स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस क्रय कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बावरे, अजय नाथ , रामनाथ गुप्ता, संस्था के प्राचार्य पी सी दिव्य,उप प्राचार्य आर एस क्षत्रिय डीएमसी एस कौशिक, विभिन्न विद्यालय के समस्त व्याख्याता ,शिक्षक ,कर्मचारी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा सभी सहयोगी संस्थाओं, विद्यालयों तथा विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Author: Deepak Mittal
