रोहराकला में बनेगा नया 33 केवी सब स्टेशन, भाजयुमो अध्यक्ष ने विधायक का जताया आभार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

पथरिया। पथरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत रोहराकला में 33 केवी का नया सब स्टेशन बनने जा रहा है, जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत मिली है। इस स्वीकृति से ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।काफी समय से रोहराकला में सब स्टेशन की मांग की जा रही थी।

ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और वर्तमान भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) पथरिया मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र साहू तथा ग्रामवासियों ने इस मुद्दे पर शासन से लगातार मांग की थी। अब मुख्यालय ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत इसकी मंजूरी दे दी है।इस बड़ी मांग के पूरा होने पर रोहराकला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और भाजयुमो अध्यक्ष राजेंद्र साहू सहित ग्रामीणों ने बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के निवास पर पहुंचकर आभार व्यक्त किया।

साथ ही, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि रोहराकला में सब स्टेशन खुलने से आसपास के ग्रामीण इलाकों को लाभ मिलेगा। गर्मी के दिनों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी और खेती-बाड़ी तथा अन्य कार्यों में आने वाली रुकावटें दूर होंगी। उन्होंने शासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर ग्राम के अनूप सिंह परिहार, हीरालाल साहू, अनुराग राकेश, सम्मत यादव और होमन साहू उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment