मूंगफली विवाद में बोलेरो से कुचला! पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, थानेदार की लापरवाही ने बढ़ाया खौफ…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तीवरागुड़ी गांव से बुधवार को एक ऐसी जघन्य घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। स्थानीय युवक और उनके पिता को बोलेरो से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, त्रिवेणी रवि के खेत में मूंगफली का विवाद इस हत्याकांड की वजह बना। छोटे बेटे करण (16) पर मूंगफली उखाड़ने का आरोप लगने पर रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी अपने बेटों के साथ गुस्से में आए और मारपीट शुरू कर दी। बचाव में आए पिता और बड़े बेटे पर भी हमला हुआ।

थाने की लापरवाही से बढ़ा हादसा
पीड़ित परिवार ने पहले ही थाना में जाकर आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी थी, लेकिन थाना प्रभारी राजेंद्र साहू ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। इसके कुछ ही समय बाद आरोपी बोलेरो लेकर वापस आए और त्रिवेणी रवि और उनके बेटे करण को कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई
घटना के बाद सूरजपुर एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने तुरंत कदम उठाते हुए रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर दिया और आलरिक लकड़ा को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया।

ग्रामीणों ने इस वारदात को लेकर भारी आक्रोश जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की।

यह घटना न सिर्फ ग्रामीणों में डर और आक्रोश पैदा कर रही है, बल्कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल भी खड़े कर रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment