मौत की धार में फंसी स्विफ्ट कार! तीन लोगों की जान बचाई कूदकर, वीडियो देख सहम जाएंगे आप…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सारंगढ़–बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले से बुधवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। तेज बहाव वाले नाले में उफनती धार ने उड़ीसा नंबर की एक स्विफ्ट कार को निगल लिया, लेकिन कार में सवार तीन लोगों ने साहस दिखाते हुए पानी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बरमकेला के विक्रमपाली गांव के पास स्थित किकारी नाले में पानी का बहाव बेहद तेज था। इसी बीच, बुधवार सुबह कार चालक ने चेतावनी को नजरअंदाज कर पुल पर बहते पानी को पार करने की कोशिश की।

लेकिन कुछ ही सेकंड में कार संतुलन खोकर नाले की तेज धार में बह गई। गनीमत रही कि तीनों यात्री तुरंत पानी में कूदकर किनारे तक पहुंचने में सफल रहे। ग्रामीणों ने भी मदद की और सभी सुरक्षित बाहर आए।

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने यह घटना रिकॉर्ड कर लिया, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कार चालक की एक झलकभरी लापरवाही मौत को न्योता देने जैसी साबित हुई।

प्रशासन की चेतावनी
जिले में लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन पहले ही लोगों से सावधानी बरतने और उफनते नालों-पुलों को पार न करने की अपील कर चुका था। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि ऐसे हालात में जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।

ग्रामीणों ने कहा, “अगर कार सवार कुछ पल और कार में रहते, तो उनकी जान जाना तय थी। बावजूद इसके कुछ लोग जोखिम उठाकर अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।”

यह घटना न सिर्फ भय पैदा कर रही है, बल्कि प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज करने वालों के लिए एक चेतावनी भी बन गई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment