दुर्ग। स्वास्थ्य और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए Astha Yogpeeth एक विशेष 1 सप्ताह का साइड फैट लॉस प्रोग्राम लेकर आ रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से क्लासेज दी जाएँगी।
कार्यक्रम की शुरुआत आने वाले सोमवार 29 सितंबर 2025 से की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी मात्र 500/- रुपये शुल्क जमा कर पंजीकरण करा सकते हैं।

क्लासेस का आयोजन शुक्ला कॉम्प्लेक्स, प्रथम तल, कसारीदिह – बोरसी रोड, मीनाक्षी नगर, दुर्ग स्थित केंद्र में होगा।
अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए संपर्क करें: 062654 54843

Author: Deepak Mittal
