शराब और कोयला घोटाले का बड़ा खुलासा! छापेमारी में कई आरोपी गिरफ्तार, दस्तावेज और नगदी जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ की ईओडब्ल्यू टीम ने शराब घोटाले और अवैध कोल लेवी वसूली के मामले में तीन राज्यों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संपत्ति संबंधी कागजात और नगदी जब्त की गई है।

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 04/2024 के तहत, शराब घोटाले से जुड़े व्यवसायी अवधेश यादव और उनके सहयोगियों के छत्तीसगढ़ (3), झारखंड (2) और बिहार (2) स्थानों पर तलाशी ली गई। आरोपियों से पूछताछ जारी है और जप्त सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है।

इसी तरह अपराध क्रमांक 03/2024 में आरोपी जयचंद कोशले और उनके सहयोगी सौम्या चौरसिया से जुड़े अवैध कोल लेवी वसूली मामले में रायपुर और जांजगीर-चांपा स्थित आवासों पर तलाशी ली गई। जांच में सामने आया कि वसूली की राशि लगभग 50 करोड़ रुपए तक पहुंची थी। तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल और संपत्ति संबंधी कागजात जब्त किए गए हैं।

ईओडब्ल्यू ने बताया कि सभी जप्त सामग्री का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment