जांजगीर-चाम्पा। जिले के बलौदा क्षेत्र के लेवई गांव के प्राथमिक विद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि वह शराब के नशे में स्कूल पहुंची थीं।
सूत्रों के अनुसार, महिला प्रधानपाठक की टेबल पर पैर रखकर बैठी और बेसुध हालत में पड़ी तस्वीर वायरल हुई, जिसने प्रशासन को हिला कर रख दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और तुरंत ही जांच के निर्देश दिए।
जांच के लिए SDM और DEO मौके पर पहुंचे और अभिभावकों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से पूछताछ की। सभी ने पुष्टि की कि महिला प्रधानपाठक नशे की हालत में स्कूल आई थीं। इसके बाद DEO ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, इस स्कूल में कुल दो शिक्षक हैं। जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन एक शिक्षक छुट्टी पर थे और दूसरी ओर महिला प्रधानपाठक शराब के नशे में बेसुध मिलीं। नतीजतन, बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह भगवान भरोसे चल रही थी।
इस लापरवाही पर कलेक्टर ने न केवल सख्त नाराजगी जताई बल्कि बलौदा BEO और BRC को नोटिस जारी किया।

Author: Deepak Mittal
