कुसुम स्मेल्टर्स में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम: श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण और सरकारी योजनाओं का लाभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

सरगांव-छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, स्टील प्लांट में एक विशेष स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, सीईओ प्रभाकर पांडे, एसडीएम रेखा चंद्रा, तहसीलदार सरगांव अतुल वैष्णव, तथा श्रम विभाग से अभिषेक ठाकुर, श्रम निरीक्षक अंजू साहू,संतोष साहू एवं उनके समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

प्लांट प्रबंधन की ओर से तकनीकी निदेशक शैलेंद्र सिन्हा, वाणिज्य निदेशक अमित केडिया, मानव संसाधन विभाग की पूरी टीम तथा सभी विभागाध्यक्षों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान प्लांट के 250 से अधिक श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु पंजीयन कराया गया।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने अपने संबोधन में सभी श्रमिकों को सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने का मंत्र दिया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्वास्थ्य व तनाव प्रबंधन के महत्व पर जोर देते हुए श्रमिकों को संतुलित कार्य करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का समापन करते हुए मानव संसाधन प्रबंधक आनन्द सिंह ने बताया कि कुसुम प्रबंधन श्रम विभाग के सभी आवश्यक अनुपालन को 100% पालन की दिशा में निरंतर अग्रसर है। साथ ही सभी कर्मचारियों को PF, ESI, मेडिकल, बोनस, ग्रेच्युटी आदि का संपूर्ण लाभ प्रदान किया जा रहा है। टीमवर्क पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कुसुम को आने वाले समय में बिलासपुर और मुंगेली का नम्बर 1 प्लांट और छत्तीसगढ़ के अग्रणी स्टील प्लांटों में स्थान दिलाना ही हम सबका लक्ष्य है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment