ड्रीम गर्ल बनी मौत का जाल! ठेकेदार से 25 लाख की ठगी, फेसबुक पर लड़की बनकर युवक ने रचा खौफनाक खेल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जांजगीर-चांपा। सोशल मीडिया के इस दौर में कौन दोस्त और कौन दुश्मन है, यह पहचानना आसान नहीं रहा। जिले में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया। यहां एक युवक ने बॉलीवुड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से आइडिया लेकर लड़की का रूप धर ठेकेदार से पूरे 25 लाख रुपये ठग लिए।

कैसे रचा गया खेल

पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम करण साहू (29 वर्ष) है, जो बलौदाबाजार के भाटापारा का रहने वाला है। करण ने ‘पूजा साहू’ नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और ठेकेदार दीपक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और आरोपी ने भावनात्मक कहानियां गढ़कर दीपक का भरोसा जीत लिया।

कभी माता-पिता की बीमारी, कभी बहन का मेडिकल कॉलेज एडमिशन, तो कभी खुद के MBBS दाखिले के नाम पर आरोपी ने ठेकेदार से बार-बार पैसे मांगे। ठेकेदार ने भरोसा करके फोन-पे और ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए लाखों रुपये भेज दिए।

खुला राज़

जब पैसों की मांग बार-बार बढ़ने लगी तो ठेकेदार को शक हुआ। जांच कराने पर सामने आया कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर लड़की बनकर बात करने वाला असल में करण साहू है। सच्चाई जानकर ठेकेदार के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

फिल्म से मिला ठगी का आइडिया

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे जुए की लत है और पैसों की तंगी में उसने फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ देखकर ठगी का तरीका सीखा। फिल्म में हीरो महिला की आवाज निकालकर लोगों से बात करता है, और उसी ट्रिक को उसने सोशल मीडिया पर ठेकेदार के साथ आजमाया।

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साइबर फ्रॉड और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है। जांच अधिकारी यह भी खंगाल रहे हैं कि क्या करण ने और भी लोगों को इस जाल में फंसाया है।

👉 यह घटना एक बड़ी चेतावनी है—
सोशल मीडिया पर हर मुस्कुराती DP असली नहीं होती, कहीं वह भी ठगी का जाल तो नहीं?

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment