कोंडागांव में कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा, तीन खिलाड़ियों की मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोंडागांव। जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में शुक्रवार को कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अचानक आए आंधी-तूफान में मैदान में लगा टेंट उखड़कर 11 केवी बिजली की तार से टकरा गया। करंट की चपेट में आने से तीन खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो खिलाड़ियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मृतकों की पहचान गरांजीडीही निवासी सतीश कुमार (24), पांडेपारा निवासी श्याम नेताम (25) और बांसकोट निवासी सुनील शोरी (25) के रूप में हुई है। सभी अलग-अलग गांव के रहने वाले थे।

हादसे की सूचना मिलते ही जिला भाजपा अध्यक्ष सेवक राम नेताम और अन्य जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल विश्रामपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment