दर्दनाक हादसा: धार्मिक यात्रा के दौरान कुएं में गिरी बेकाबू बोलेरो, 4 साधुओं की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 4 साधुओं की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गहरे कुएं में जा गिरी।

ये सभी लोग एक धार्मिक यात्रा पर निकले थे।कैसे हुआ हादसा?यह दर्दनाक हादसा बैतूल हाईवे पर टेमनी खुर्द गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बोलेरो कार में कुल 7 लोग सवार थे, जो मुलताई से चित्रकूट जा रहे थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण गाड़ी का टायर फट गया, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित होकर बोलेरो सीधे नेशनल हाईवे के पास बने एक गहरे कुएं में जा गिरी।बचाव कार्य और मृतकों की पहचानघटना की सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

बचाव दल ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से कुएं में गिरी कार को बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद, टीम ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। मृतक: इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल: तीन लोगों को गंभीर हालत में बचाया गया और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment