रायपुर के होटल से निकला नशे का अड्डा! कमरे में छापा मारते ही बरामद हुआ 15 किलो गांजा, 2 महिला और 3 पुरुष तस्कर गिरफ्तार…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार देर रात पुलिस ने एक बड़े नशा कारोबार का भंडाफोड़ किया। गंज थाना क्षेत्र के नहरपारा स्थित एक होटल के कमरे से 15 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने 2 महिला, 1 पुरुष तस्कर और विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक व 1 बालिका सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

दरअसल, एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि होटल के एक कमरे में कुछ लोग गांजा लेकर रुके हैं और सप्लाई की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पुख्ता होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त टीम ने होटल में दबिश दी। मुखबिर द्वारा बताए गए कमरे को खुलवाकर अंदर प्रवेश किया गया, जहां 2 पुरुष और 3 महिलाएं मौजूद थीं।

पूछताछ में आरोपियों की पहचान इस तरह हुई:

  1. जितेन्द्र कश्यप पिता ओमपाल कश्यप (27), निवासी ग्राम सादलपुर, थाना सादलपुर, जिला चुरू (राजस्थान)

  2. अस्मिता विजय ठाकुर पति स्व. विजय ठाकुर (35), निवासी चौरा विस्तार, ठाकुर वास चौक, कोलौवडा सेक्टर 28, थाना पेथापुर, जिला गांधीनगर (गुजरात)

  3. अम्बिका विजय परमार पति विजय परमार (45), निवासी मोड़ासा, थाना टिनटोई, जिला अरोली, अहमदाबाद (गुजरात)

  4. विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक

  5. विधि के साथ संघर्षरत 1 बालिका

पुलिस ने आरोपियों के पास मौजूद अलग-अलग बैग की तलाशी ली, जिसमें गांजा रखा हुआ मिला। बरामदगी के बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना गंज में अपराध क्रमांक 242/25, धारा 20(B) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से लाया गया और इसका नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment