वडोदरा। सूरसागर झील के पास बीते दिनों एक अनोखी घटना देखने को मिली, जब एक महिला ने पानीपुरी विवाद को लेकर सड़क पर धरना दे दिया। महिला का आरोप था कि उसे ₹20 में मिलने वाली 6 पानीपुरी की जगह सिर्फ 4 दी गईं।
पानीपुरी विक्रेता से बहस बढ़ने पर महिला ने जिद पकड़ी और बाकी की दो पूरियां न मिलने पर सड़क पर बैठ गई। इसके चलते क्षेत्र का ट्रैफिक घंटों बाधित रहा और लंबा जाम लग गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह तैयार नहीं हुई। अंततः पुलिस ने मशक्कत कर उसे समझा-बुझाकर थाने ले गई, तब जाकर जाम खुल पाया।
महिला ने पुलिस से शिकायत की कि पानीपुरी वाला हर बार उसे कम पानीपुरी देता है और दादागिरी करता है। उसने मांग की कि उसकी लारी बंद करवाई जाए।
घटना ने आसपास के लोगों को हैरान कर दिया। कुछ लोगों ने इसे विरोध जताने का अनोखा तरीका बताया, जबकि कई लोग ट्रैफिक बाधित होने से नाराज़ दिखाई दिए।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142191
Total views : 8154823