89 करोड़ की ठगी का मास्टरप्लान! गुजरात से लेकर भिलाई तक फैला जाल… कुरूद से पकड़े गए दो आरोपी, बाकी अब भी फरार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

धमतरी/भिलाई: देशभर के कारोबारियों को हिला देने वाला करोड़ों का ठगी कांड उजागर हुआ है। गुजरात के गांधीधाम के व्यापारी से 89 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले भिलाई निवासी संजय और सचिन अग्रवाल को आखिरकार गुजरात पुलिस ने धमतरी जिले के कुरूद से गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी लंबे समय से कुरूद में रिश्तेदारों के घर छिपे हुए थे और उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलने की चर्चा भी तेज है।

गुजरात पुलिस ने बताया कि यह महाठगी महज एक व्यापारी तक सीमित नहीं है। आरोपियों पर अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता में करीब 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के संगीन आरोप दर्ज हैं। आरोपियों की कंपनी “विमला रिसोर्सेज एफजेडई” (शारजाह) के जरिए कोक एक्सपोर्ट और निवेश का झांसा देकर कारोबारियों से अरबों रुपये का गबन किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, संदीप अग्रवाल और राखी अग्रवाल अब भी फरार हैं और पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। इस गिरोह का नेटवर्क इतना बड़ा है कि कई राज्यों के व्यापारी पहले ही इनके शिकार बन चुके हैं। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि आरोपियों को कुरूद में पनाह देने और गिरफ्तारी में देरी कराने के पीछे एक बड़े भाजपा नेता का हाथ होने की चर्चाएं हैं, हालांकि इस पर पुलिस ने अब तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment