महिला समिति द्वारा गौशाला में सवामनी व गौ माता की सेवा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

श्री अग्रसेन जयंती समारोह 2025:बिल्हा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111

बिल्हा- श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम 2025 बिल्हा में नवयुवक समिति के सदस्यों मोहन अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, रवि बंसल ,अनिरुद्ध अग्रवाल , रितिक अग्रवाल द्वारा जस्ट ए मिनिट प्रतियोगिता सभी वर्ग हेतु आयोजित की गई।जिसमें 70 एंट्री प्राप्त हुई।

सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छी अपनी प्रस्तुति प्रदान की, किसी ने बंदर कूद किया तो किसी ने फूंक मार किया, किसी ने आंखों में पट्टी बांधकर बैलून फोड़े तो किसी ने चॉकलेट पहचाना। सभी को पीछे छोड़ते हुए अंश अग्रवाल, यश अग्रवाल, दिव्य अग्रवाल और सुरभि ने फाइनल में अपनी जगह प्राप्त की। प्रथम स्थान प्राप्त किया यश अग्रवाल और द्वितीय स्थान प्राप्त किया अंश अग्रवाल ने।

अगली प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।

रविवार 14 सितंबर को प्रातः 6:30 बजे से श्री अग्रसेन योग शिविर का आयोजन श्री अग्रसेन कन्या भवन में किया गया है सभी से निवेदन है कि इस शिविर में जुड़कर अपने आप को अवश्य लाभान्वित करें।

गौशाला में सवामनी व गौ माता की सेवा

श्री अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत महिला समिति द्वारा गौशाला में जाकर सवा मनी लगाई गई । साथ ही फल, चारा दाना गुड़ गौ माता को खिलाया गया। इस अवसर पर नीतू अग्रवाल संगीता गुप्ता कृति अग्रवाल रीता अग्रवाल, मीना मित्तल कविता बंसल,प्रेमलता बंसल, सोनल बंसल, सुनीता अग्रवाल, मधु अग्रवाल अनीता अग्रवाल वंदना अग्रवाल पूनम अग्रवाल,सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहे।
सभी से निवेदन है कि गौ माता की सेवा व सुरक्षा हेतु हर संभव प्रयास करें और लोगों को जागरूक करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment