रायपुर। राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए दिनदहाड़े गैंगवार की घटना सामने आई। महज एक घंटे में घटित इस वारदात ने राह चलते लोगों की सांसें रोक दीं।
मैत्रीनगर रायपुरा रोड पर दो गुटों के बीच अचानक हिंसक झड़प छिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 20–25 युवक लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आए। अफरा-तफरी के बीच एक गुट ने विरोधियों को कार से कुचलने तक का प्रयास किया। झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कई अन्य को चोटें आईं।

प्राथमिक जांच में मामला पुराने विवाद और रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। दोनों गुटों ने बदले की नीयत से सड़कों को रणभूमि में बदल दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुके थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Author: Deepak Mittal
