रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम वार्ड नंबर 2 की जन समस्याओं को लेकर कल पार्षद कविता सुनील महावर द्वारा नगर निगम में निगम आयुक्त को समस्या स्वरूप ज्ञापन दिया जाएगा यह जानकारी पार्षद प्रतिनिधि सुनील महावर द्वारा दी गई इसके पूर्व में भी कई बार समस्याओं के संबंध में आवेदन स्वरूप शिकायत भी की गई थी जिसका निराकरण आज तक नहीं हुआ यह बात पार्षद कविता सुनील महावर द्वारा बताई गई।
और इस संबंध में वार्ड के लोगों से समस्याओं को लेकर अनुरोध भी किया गया सम्मानीय वार्ड की जनता को सादर नमस्कार जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे वार्ड की जनता के साथ नगर निगम अधिकारियों द्वारा भेदभाव किया जाता है जिसके कारण हमारे वार्ड के कई विकास कार्य रुके हुए हैं हमारी लाख कोशिशें के बाद भी वार्ड में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं इसी संबंध में हम सभी को मिलकर हमारे वार्ड के विकास के लिए एक जन आंदोलन और नगर निगम आयुक्त महोदय को एक ज्ञापन देना होगा और सोए हुए अधिकारियों की नींद से जगाना होगा।
हम हमारी ओर से पूरा प्रयास करते हैं वार्ड विकास के लिए लेकिन हमारा वार्ड एक अनुसूचित जाति का वार्ड होने के कारण ही शायद इस तरह से भेदभाव किया जाता है।
वार्ड के विकास कार्य जैसे,,,
सबसे बड़ी समस्या बना हुआ वर्षों पुराना एक कच्चा नाला जिसका नवनिर्माण अति आवश्यक है जिसके कच्चा होने के कारण कई घरों में पानी भर जाता है और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है नाली नालो और सड़कों पर भी जनता के द्वारा कई जगह अतिक्रमण किया हुआ है जिसके कारण भी कई सारी समस्याएं उत्पन्न होती है पीने का पानी का कोई निश्चित समय नहीं है पूरे वार्ड में सड़के जर्जर हो चुकी है जिनका नवनिर्माण अति आवश्यक है सिवरेज की समस्या से हम सभी परेशान हैं घरों में तीन-तीन दिनों तक गंदगी भरी रहती है ।
वार्ड में एक कचरा स्थान ऐसी जगह बनाया हुआ है जिसे निकालने में काफी परेशानी होती है और वहां के रहवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है कई लोग आज भी आवास योजना के लाभ से वंचित है।
जिन घरों में पानी भर जाने के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है उनका शासन द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाए जिससे कुछ राहत मिल सके।

Author: Deepak Mittal
