रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम जिले के ग्राम केसरपुरा के क्षेत्रवासी समस्याओं से हो रहे हैं परेशान इस गांव की ओर किसी का नहीं है ध्यान नेता लोगों को समस्या बताने जाते हैं गांव के लोग तो झूठा आश्वासन देकर टाल देते हैं कई सालों से रोड की समस्याओं से जूझ रहे हैं ग्रामवासी इत्तेफाक की बात तो यहां है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है ।
ग्रामीण क्षेत्र के विधायक भाजपा से हैं जबकि गांव के सरपंच भी भाजपा से है उसके बावजूद भी रोड की समस्या का हाल अभी तक नहीं हो पाया है अब आप बताएं कौन सुनेगा और किसको सुनाएं इसीलिए चुप रहते हैं यह वह वाली कहावत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी ने अपने पति से उस वक्त कहा था ।

जब वहां ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा के विधायक थे उनकी पत्नी ने कहा था कि केसरपुरा की रोड आप बनवाएंगे यह मेरी तमन्ना है उसके बावजूद भी वह रोड आज तक नहीं बनी उसके बाद भी ग्राम वासियों ने रोड की समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी की।

लेकिन आज तक रोड की समस्या का हल नहीं हुआ इस गांव में न तो स्कूल अच्छा है नाही रोड अच्छी है अब हम बच्चों को पढ़ाएं तो कैसे पढ़ाएं हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है ग्राम वासियों का कहना है कि अगर हमारी रोड की समस्या का हल नहीं हुआ तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे व अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी देंगे

Author: Deepak Mittal
