बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के घर पर बुलडोजर चला दिया। चट्टान पारा इलाके में बने उनके बाड़े में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग और नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद रही और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
👉 कैसे हुआ खुलासा?
1 जनवरी 2025 की शाम 7 बजे से पत्रकार मुकेश चंद्राकर लापता थे। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।
-
अंतिम बार मुकेश को टी-शर्ट और शॉर्ट्स में फुटेज में देखा गया।
-
संदेह गहराने पर पुलिस ने सुरेश चंद्राकर की आलीशान प्रॉपर्टी की तलाशी ली।
👉 टैंक से बरामद हुआ शव
इस प्रॉपर्टी में 14 कमरे और एक बैडमिंटन कोर्ट बना हुआ था। तलाशी के दौरान टैंक पर हाल ही में डाले गए कंक्रीट को तोड़ा गया। जब अंदर देखा गया तो पुलिस स्तब्ध रह गई—
वहीं से पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बरामद हुआ।
👉 बुलडोजर कार्रवाई
शव बरामद होने और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने अब अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की। यह कदम अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है।

Author: Deepak Mittal
