नई दिल्ली/रायपुर। देश के युवाओं को उनके शैक्षणिक सपनों की उड़ान देने में शिक्षा ऋण बड़ी भूमिका निभाएगा। यह कहना है सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का, जिन्होंने सोमवार को संसद भवन में आयोजित शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने की।
बैठक में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा ऋण सुविधाओं को और अधिक सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई।
👉 पाँच बड़े एजेंडे पर गहन मंथन
चर्चा के दौरान शिक्षा ऋण से जुड़े पाँच प्रमुख पहलुओं पर विमर्श हुआ—
-
शिक्षा ऋण का वर्षों का प्रदर्शन
-
शिक्षा ऋण की विभिन्न योजनाएँ
-
मॉडल एजुकेशन लोन स्कीम (MELS)
-
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PMVLS)
-
शिक्षा ऋण हेतु क्रेडिट स्कोर
👉 युवाओं के लिए बड़ी उम्मीद
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा—
“शिक्षा ऋण से जुड़ी यह पहल हमारे देश के युवाओं को उनके शैक्षणिक सपनों को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा और अवसर प्रदान करेगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक हर विद्यार्थी की पहुँच सुनिश्चित करना ही हमारे राष्ट्र की प्रगति का आधार है।”
इस बैठक से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में शिक्षा ऋण की सुविधाएँ और ज्यादा आसान होंगी, जिससे हर तबके का विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर सकेगा।

Author: Deepak Mittal
