वन मंत्री केदार कश्यप पर लगा यह आरोप, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफ़ा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप विवादों में घिर गए हैं। उन पर जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी से मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया है। पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

https://www.facebook.com/share/v/1CMs3GZzU8/

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और मंत्री के इस्तीफ़े की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मंत्री का यह रवैया बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि केदार कश्यप ने अपने पिता एवं बस्तर के वरिष्ठ नेता बलिराम कश्यप की छवि तक की परवाह नहीं की और उनका व्यवहार अहंकार को दर्शाता है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और मंत्री पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि “भाजपा सरकार के मंत्री ने बस्तर में एक कर्मचारी को गाली-गलौज कर मारपीट की। मां की गाली देने वाले मंत्री का इस्तीफ़ा भाजपा को लेना चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफ़ी भी मांगनी चाहिए।

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह पूरी तरह से झूठ और बेबुनियाद है। उन्होंने बताया कि दौरे से लौटने के बाद केवल कर्मचारियों को अनुशासन को लेकर समझाया था, मारपीट या गाली-गलौज जैसी कोई घटना नहीं हुई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment