बोरगांव। ग्राम बोरगांव में बाल युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। गणपति बप्पा की भव्य स्थापना के पश्चात अब समिति द्वारा गणेश विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
समिति के अध्यक्ष विजय कुमार चक्रधारी, उपाध्यक्ष लोकेश देवहारी एवं सचिव देवराज चक्रधारी ने बताया कि विसर्जन जुलूस आकर्षक और भक्तिमय माहौल में निकाला जाएगा।
इस अवसर पर गाँव के युवा साथी राजीव, लक्की, मधु, रानी, माही, थामेश, लल्ली, भावेश, वंदु, मेघा, टप्पू और मोक्ष भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
गाँव में गणेश उत्सव के दौरान सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गणेश विसर्जन के अवसर पर वातावरण “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंजेगा और बोरगांव में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।00

Author: Deepak Mittal
