छत्तीसगढ़ शोक में डूबा… CM साय ने पूर्व प्रांत प्रचारक शांताराम जी को दी अंतिम विदाई, रमन सिंह बोले- “हमारे लिए पिता तुल्य थे”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित जागृति मंडल में आज भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत प्रचारक श्रद्धेय शांताराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री साय ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया और कहा – “श्रद्धेय शांताराम जी संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे और उनका मेरे साथ आत्मीय संबंध रहा। वे सदैव अभिभावक समान स्नेह और मार्गदर्शन प्रदान करते रहे। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।”

⚡ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की भावुक श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “शांताराम जी हमारे लिए पिता तुल्य थे। उन्होंने मदकूदीप को पुनर्जीवित कर राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया। उनकी विनम्रता और जीवन मूल्य हमेशा सभी के लिए आदर्श रहेंगे।”

⚡ समाज और संघ परिवार के लिए अपूरणीय क्षति

संघ के वरिष्ठ प्रचारक के रूप में शांताराम जी ने छत्तीसगढ़ की जनता और स्वयंसेवकों को परिवार मानकर निरंतर मार्गदर्शन किया। उनके निधन से पूरा संघ परिवार और प्रदेश शोक में डूब गया है।

⚡ अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब

श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और आमजन मौजूद रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, विधायक अनुज शर्मा और मोतीलाल साहू, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, कृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर सहित कई जनप्रतिनिधि भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment