हुजूर पैगम्बर साहब की पैदाइश पर बंटी खुशियां,बच्चो की रैली में भारी उत्साह,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- हुजूर पैगम्बर साहब के 1500 साला के जश्ने विलादत के मौके पर के 9 रबीउल अव्वल को मुंगेली की सुन्नी हन्फ़ी कच्छी मस्जिद कमेटी के द्वारा भव्य बच्चो की रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में छोटे बच्चो शामिल हुए।

हुजूर पैगम्बर साहब की मोहब्बत का पैगाम देने बच्चो की इस रैली ने शहर में गश्त किया गया। जिनका समाज के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया गया साथ ही उनके लिए तबर्रुक के तौर पर खान पान की व्यवस्था भी की गई।रबीउल अव्वल के माह पर 1 तारीख से 12 तारीख तक चुड़ीलाइन से हर साल बच्चो की रैली फरीद रिजवी द्वारा निकाली जाती रही है

जिसपर इस बार सुन्नी मुस्लिम जमात के द्वारा बच्चो की एक दिन भव्य रैली निकालने का फैसला किया गया था इस रैली में शासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए बच्चो की रैली के साइड साइड रस्सी की चैन बना कर निकाली गई..जो पूरे शहर में गश्त करते हुए मस्जिद में मुकम्मल की गई।

इस रैली में बच्चो में खासा उत्साह नजर आया जो नारे लगाते हुए पैगम्बर साहब के पैगाम में मोहब्बत दिया साथ इस रैली की सफल बनाने में प्रशासन और पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा। रैली में में कमेटी के पदाधिकारी, मेम्बर सहित समाज के युवा लोग शामिल रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment