आगामी त्योहार ईद -ए- मिलादुन्नबी जुलूस के दृष्टिगत पुलिस का यातायात व्यवस्था एवं रूट डायवर्शन प्लान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम आगामी त्योहार ईद-ए-मिलादुन्नबी के दृष्टिगत रतलाम पुलिस का यातायात व्यवस्था एवं रूट डायवर्शन आपको बता दे की मुस्लिम धर्मावलंबियो द्वारा ईद-ए-मिलादुन्नबी पर्व के अंतर्गत दिनांक 05.09.2025 को ईद-ए-मिलाद पर्व परम्परागत रुप से मनाया जावेगा। ईद-ए- मिलादुन्नबी पर्व पर जुलुस दिनांक. 05.09.2025 की प्रात:-08 बजे से अपने स्थान आबकारी चौराहा से प्रारम्भ होकर हरदैवलाला पिपली, तोपखाना, गणैश देवरी, डालुमोदी, महलवाडा गणेश मंदिर, महलवाडा, सुरजपोल, मोचीपुरा, हाथीखाना, मेहंदीकुई बालाजी, छत्रीपुल, स्टेशनरोड थाना, दो- बत्ती चौराह, न्यु रोड, लोकेन्द्र टॉकिज, शहर शराय शहीद चौक होते हुए आबकारी चौराहा पर समाप्त होगा। जुलुस निकलने के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था,नो व्हीकल जोन एवं डायवर्सन प्लॉन तैयार किया गया है:-

 

1. सैलाना बस स्टेण्ड से नहारपुरा, शहीद चौक की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।
2. बाजना बस स्टैंड से हाट की चौकी व आबकारी चौराहा की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।
3. नवकार नमकीन से तोपखाना की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।
4. चांदनी चौक से तोपखाना की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।
5. घास बाजार से डालुमोदी की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।
6. नाहरपुरा तिराहा से डालुमोदी की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।
7.नगर निगम तिराहा से महलवाडा की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।
8. फव्वारा चौक से दौ बत्ती चौराहा की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।
9. सेलाना बस स्टेण्ड से दौ बत्ती चौराहा की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।
10. सेलाना बस स्टेण्ड से लोकेन्द्र टॉकिज की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।
11.आरोग्यम अस्पताल से लोकेन्द्र टॉकिज की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।

नोव्हीकल जोन– 1.नवकार नमकीन से हाट की चौकी ,आबकारी चौराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
2. शहर शराय से शहीद चौक व आबकारी चौराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
3. हरदेवलाला पिपली से आबकारी चौराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा ।
4.दो बत्ती चौराह से न्यु रोड ,लोकेन्द्र टाकिज , शहर शराय तक नो व्हीकल जोन रहेगा

डायवर्जन पाइंट

1. बंजली तिराहा से अल्कापुरी ,राम मंदिर की और आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।

2. वरोट माता मंदिर से वन विभाग,बाजना बस स्टेण्ड की और आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।

3. प्रतापनगर ब्रिज से दो बत्ती चौराह की और आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।

4. करमदी से संत रविदास चौराहा की और आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनो का जुलुस के दोरान मार्ग डायवर्जन रहेगा ।

ईद-ए-मिलाद जुलुस निकलने के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर, असुविधा से बचे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment