बिलासपुर।
जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार देर रात एक स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड मारी और संदिग्ध गतिविधियों की जांच शुरू की।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 युवतियों को हिरासत में लिया है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं स्पा सेंटर की आड़ में अवैध व्यापार या देह व्यापार तो नहीं चल रहा था।
अधिकारियों का कहना है कि युवतियों की पहचान और यहां काम करने की वास्तविक वजह की बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं, संचालक और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।
कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद छापामार कार्रवाई की गई। अब तक 6 युवतियों को हिरासत में लिया गया है और पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों और प्रमाणों को इकट्ठा करने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142110
Total views : 8154696