भिलाई में सोमवार और मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो सार्वजनिक स्थानों पर धारदार हथियार लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे थे।
पहला मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ सिविक सेंटर स्थित देशी शराब भट्टी के पास विक्रम उर्फ विक्की चाकू लहराते हुए लोगों में दहशत फैला रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोचा और उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया।
दूसरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है, जहाँ बैकुंठ धाम नर्सरी के पास केवल दास मानिकपुरी उर्फ भोला धारदार लोहे का चापड़ लहराकर लोगों को डरा रहा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दोनों मामलों में आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142149
Total views : 8154762