संयम-अनुशासन का जीवन में बड़ा महत्व -धरमलाल कौशिक
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव – संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु एक भव्य इन्डक्शन, दीक्षारंभ एवं स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के पूजन, राज्य गीत एवम अतिथियों के स्वागत से किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा की छात्र जीवन में मेहनत,सयंम,अनुशासन और आत्मविश्वास का बड़ा महत्व है,उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन के संघर्षों को साझा करते हुए कहा कि हमने सरकारी स्कूल में उस समय पढ़ाई-लिखाई किया जब संसाधनों की कमी थी,आज आप लोगों के पास अतिरिक्त संसाधन हैं।
जरुरत है तो उन संसाधनों के सदुपयोग की। उन्होंने बच्चों को आत्मनिर्भर बनने प्रोत्साहित किया साथ ही भारत में बढ़ई,मिस्त्री,बुनकर आदि द्वारा निर्मित समानों को अपने दैनिक जीवन,दिनचर्या में शामिल कर भारत को अर्थव्यवस्था में प्रथम स्थान में लाने संकल्प दिलाया,भारत युवाओं का देश है,युवा चाहे तो जल्द ही हमारा भारत विकसित देश की श्रेणी में शिखर पर रहेगा, छात्र छात्राओं को नौकरी के साथ साथ आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि ओलंपिक,खेल, इंजीनियर किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है आप लोगों में प्रतिभा है।
जरुरत है तो सिर्फ निखारने की महाविद्यालय के अनुशासन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि महाविद्यालय की गरिमा को बनाए रखें टाईम पास करने के उद्देश्य से शिक्षा के मंदिर को धर्मशाला न बनाएं। उन्होंने कहा कि आज भारत का यूपीआई विश्व के लगभग 50 प्रतिशत ऑनलाइन मुद्रा लेनदेन का माध्यम है। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय जीवन से परिचय कराया तथा उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक दिशा प्रदान किया।

मंडल अध्यक्ष पोषण यादव ने विद्यार्थियों को अपने अध्यापन पे विशेष ध्यान देने व विकसित भारत का संकल्प लेने का आह्वान किया गया।जिला पंचायत सभापति अंबालिका साहू ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी एस ठाकुर द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया,जिसमें उन्होंने नए विद्यार्थियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए शिक्षा का महत्व बताया।
महाविद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का समृति चिन्ह से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पोषण यादव,अनिल दुबे, पंकज वर्मा, रामकुमार कौशिक,असद मोहम्मद,सविता कौशिक,जमुना पांडे,महेश साहू,मनोज यादव,रणजीत सिंह हूरा, शिव पाण्डेय, रामजुड़ावन साहू,नंदनी साहू,पूर्णिमा ध्रुव,मीना गोस्वामी,मीनाक्षी क्षत्री,संजीव नेताम,भेखचन्द साहू,निखिल कौशिक,कमलेश अग्रवाल,दुर्गेश कौशिक,विरेन्द्र तिवारी,नवाब खान,रविन्द्र गुप्ता,बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं व स्टॉफ उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal









