कुत्ते की दुर्घटना से उपजा विवाद, प्रशासन की तत्परता से सुलझा मामला

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कुत्ते की दुर्घटना से उपजा विवाद, प्रशासन की तत्परता से सुलझा मामला

कलेक्टर-एसपी पहुंचे संबंधित ग्राम, आपसी सद्भाव एवं भाईचारे से रहने की अपील

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- लोरमी विकासखंड के ग्राम साल्हेघोरी में रविवार को कुत्ते की दुर्घटना को लेकर हुआ विवाद के संबंध में कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज संबंधित ग्राम में पहुंचकर संबंधित थाना क्षेत्र पहुंचकर प्रभारी से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गांव के लोगों से घटनाक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली और आपसी सद्भाव एवं भाईचारे से रहने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम साल्हेघोरी, मनकी और अमलीडीह में सरपंच एवं ग्रामीणों से बातचीत कर आवश्यक समझाइश दी। कलेक्टर ने घटना के प्रति खेद जताते हुए ग्रामीणजनों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बेहतर इलाज और आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि घटना के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से विवेचना की जा रही है। किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना प्राथमिकता होगी। उन्होंने दोनों पक्षों को आवश्यक समझाइश देते हुए सद्भावना और भाईचारे से रहने तथा आपसी संवाद कायम रखने की अपील की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment