पुलिस की बड़ी कार्रवाई : लावारिस फॉर्च्यूनर से मिला 14 बोरों में डोडा चूरा, कीमत 5.50 लाख रुपए से अधिक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


गाड़ी से मिली फर्जी नंबर प्लेट, अज्ञात आरोपी चालक पर मामला दर्ज


रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम। नामली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काले रंग की लावारिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया। वाहन की तलाशी में 14 बोरों में भरा मादक पदार्थ मिला, जिसकी कुल कीमत 5 लाख 57 हजार 500 रुपए आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चल रही अवैध मादक पदार्थ विरोधी कार्रवाई के तहत यह सफलता हाथ लगी। थाना प्रभारी नामली निरीक्षक रमेश कोली को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की फॉर्च्यूनर कार (क्रमांक MP04ED2632) बदौदा चौकी क्षेत्र के कच्चे रास्ते पर कीचड़ में फंसी हुई है।

सूचना पर थाना प्रभारी रमेश कोली, उप निरीक्षक कमल कुमार पटेल और स्टाफ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत और जेसीबी की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया। तलाशी के दौरान कार से 223 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। इसके अलावा गाड़ी से महाराष्ट्र की एक फर्जी नंबर प्लेट (MH01DK8675) भी जब्त की गई।

पुलिस ने वाहन और बरामद माल को जब्त कर लिया है। गाड़ी की कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में अज्ञात आरोपी वाहन चालक के खिलाफ थाना नामली में अपराध क्रमांक 362/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment