रायपुर।
12 से 14 सितंबर तक राजधानी रायपुर में होने जा रहा है छत्तीसगढ़ राज्य दंत सम्मेलन 2025 (CGSDC 2025) — जो देशभर के दंत चिकित्सकों के लिए एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी आयोजन माना जा रहा है।
इस तीन दिवसीय मेगा इवेंट में देशभर से सैकड़ों प्रोफेशनल डेंटिस्ट शामिल होंगे, जिसमें सेलिब्रिटी डेंटिस्ट डॉ. संदीश मायेकर, डॉ. चंद्रशेखर यवगल और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय वक्ता स्माइल डिज़ाइनिंग, लेजर डेंटिस्ट्री और नवीनतम तकनीकों पर व्याख्यान और ट्रेनिंग देंगे।
कौन होंगे मंच पर?
-
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
-
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
-
उपमुख्यमंत्री अरुण साव
-
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जासवाल
उद्घाटन समारोह में ये सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
क्या मिलेगा प्रतिभागियों को?
???? 12 सितंबर – बालाजी डेंटल कॉलेज में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग सेशन
???? वैज्ञानिक सत्र
???? कौशल विकास कार्यशालाएं
???? नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म
???? आधुनिक डेंटल टेक्नोलॉजी से लाइव डेमो
कौन संभाल रहा कमान?
इस मेगा इवेंट की ज़िम्मेदारी डॉ. वैभव तिवारी, डॉ. विवेक लाठ और उनकी टीम के पास है, जो इसे राष्ट्रीय स्तर का बेंचमार्क इवेंट बनाने में जुटे हैं।
क्यों है CGSDC 2025 खास?
-
पहली बार छत्तीसगढ़ में इतने बड़े पैमाने पर दंत सम्मेलन
-
इंटरनेशनल लेवल की तकनीकों से लाइव ट्रेनिंग
-
स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और रिसर्चर्स को मिलेगा साझा मंच
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8129916
Total views : 8135540