रायपुर/महासमुंद।
30 अगस्त 2025, शाम करीब 6:30 बजे — महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ हुई खौफनाक लूटपाट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने महज चंद घंटों में चार आरोपियों को पकड़ कर पूरा मामला सुलझा लिया।
पीड़ित बनवारी लाल नंद अपने भाई के घर से लौटते वक्त नायकपारा, बसना के पास लक्ष्मी किराना स्टोर्स के सामने चार युवकों द्वारा घेर लिया गया। राजा सोनवानी, हरीश ओगरे, सूरज यादव और एक नाबालिग ने उसे गालियां दीं, कॉलर पकड़कर जान से मारने की धमकी दी और जेब से मोबाइल फोन और नकदी लूट ली।
बरामद सामान:
-
रियलमी मोबाइल फोन – ₹5,000
-
नकद – ₹1,200
-
पल्सर बाइक (CG 06 HA 1590) – ₹80,000
➡️ कुल बरामद संपत्ति – ₹86,200
गिरफ्तार आरोपी:
-
ओमप्रकाश उर्फ राजा सोनवानी (21)
-
सूरज यादव (21)
-
हरीश उर्फ सोनू ओगरे (18)
-
एक नाबालिग आरोपी
बसना थाना पुलिस ने इस घटना को धारा 296, 115(2), 309(4), 3(5) BNS के तहत दर्ज किया और सभी आरोपियों को विधिवत हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
क्या ये मामला सिर्फ एक लूट है या है कोई गैंग एक्टिविटी का संकेत?
स्थानीय पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह घटना किसी संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8129905
Total views : 8135526