अनंत शक्ति के स्त्रोत:कल के शिल्पकार बच्चे- परमानंद साहू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सेजेस सरगांव में भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मान

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी /हिंदी माध्यम विद्यालय सरगांव में इस रजत जयंती के अवसर पर अलग-अलग दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसमें पुस्तक वाचन,शिक्षण सामग्री, प्रदर्शनी,साइकिल रैली एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों का संस्मरण अभिव्यक्ति का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानंद साहू,कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन विकास समिति सदस्य उदित साहू,अन्य विशिष्ट अतिथियों में बीएसएफ के जवान रामगोपाल साहू, रघु सिंह ठाकुर,वीरेंद्र तिवारी एवं बिहारी राजपूत उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने शिक्षा एवं विद्यार्थी जीवन को जीवन का सर्वोपरि समय बताते हुए इस विद्यालय में अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण को बताया। आगे उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित भूतपूर्व विद्यार्थियों के संस्मरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सुअवसर मिला।

विद्यालय के प्रांगण में बच्चों के साथ बिताए गए कुछ अनमोल पल दिल को गहराई से छू गए। उनके उज्ज्वल भविष्य के सपनों व आत्मविश्वास भरी मुस्कान ने यह एहसास दिलाया कि सही मायने में नगर व अंचल के साथ साथ देश का उत्तरोत्तर विकास इन्हीं बच्चों के सपनों पर आधारित है।

बच्चों से संवाद के दौरान उनके सपनों,जिज्ञासाओं तथा ऊर्जा ने अपार सन्तुष्टि प्रदान की। प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता और गौरव के उच्च शिखर तक पहुँचे ऐसी कामना के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।


यही बच्चे हमारे कल के निर्माता हैं और आज के वास्तविक शक्ति का स्त्रोत। उदित साहू ने अपने उद्बोधन में शिक्षा में अनुशासन को अनिवार्य बताया वंही संस्था के प्राचार्या डॉ स्नेहलता चंद्रा ने इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों को अपने आगे भविष्य के लिए अनुकरणीय बताया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र दीक्षित के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment