नाबालिका से छेड़छाड़ के फरार आरोपी को सरगांव पुलिस ने रतनपुर से किया गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- नाबालिका के घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने वाले फरार अरोपी को पकड़ने में सरगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 5 जून 2025 को नाबालिका की लिखित शिकायत पर सरगांव पुलिस द्वारा आरोपी प्रताप सिंह ठाकुर पिता गरुण सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम नगपुरा एवं उसके तीन अन्य साथियों के विरुद्ध अपराध धारा 74,351(2),333,3(5) BNS एवं धारा 12 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया था जो गिरफ्तारी की डर से गांव से फरार हो गया था।


आरोपी के द्वारा नाबालिका की बड़ी बहन को 28 अगस्त 2025 को व्हाट्सएप कॉलिंग करके अश्लील गाली गलौज इज्जत लूटने की धमकी एवं मामले में समझौता करने का दबाव डालते हुए जान से मारने की धमकी दिया था की प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी की विरुद्ध अपराध धारा 296,79,351(3) का प्रकरण दर्ज कर साइबर सेल की तकनीकी मदद से रतनपुर से पकड़ कर विधिवत विवेचना की जाकर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


आरोपी का दहशत गांव में व्याप्त था पुलिस द्वारा आरोपी का गांव में जुलूस निकाला गया उक्त कार्यवाही मे उप निरी संतोष शर्मा स उ नि अजय चौरसिया आर भवर. रिपिन. साइबर सेल से प्र आर यशवंत आर राहुल. मिंज. गिरी की सराहनीय भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment