मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में महिला संबंधी अपराध अपराध में किया गया त्वरित कार्यवाही
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- आज ग्राम जगताकापा के पीड़िता के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इन्दल गोंड ग्राम सरपंच के बीते कल शाम करीब 18:00 बजे पिडिता अपने घर में अकेली थी इन्दल गोंड द्वारा शराब के नशे में घर में घुसकर पीड़िता की लज्जा भंग करते हुए शारीरिक संबंध बनाने की मांग करते हुए पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करने लगा आरोपी इन्दल गोड द्वारा पिडित महिला के अकेले होने का फायदा उठाकर बलपूर्वक छेडछाड किया है और जान से मारने की धमकी दिया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 392/2025 धारा 332 (ग),74,75(2),76, 351 (3) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा. पु.से.) के द्वारा प्रकरण महिला संबंधी होने व मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देर्शित किया गया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रकरण में विवेचना दौरान पीड़िता एवं गवाहो का कथन लिया गया व आरोपी इन्दल गोड (ग्राम सरपंच) पिता स्व० होली राम गोड उम्र 55 साल निवासी जगताकापा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली छ०ग० को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो घटना बीते कल को घटना कारित स्वीकार किये जाने पर विधिवत आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.कार्तिकेश्वर जांगडे, उप निरी शोभा यादव, सउनि ईश्वर राजपूत यादव, आर. मनोज टंडन, रवि श्रीवास, भागवत साहू, दुर्गेश यादव सिटी कोतवाली मुंगेली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8129916
Total views : 8135540