ताजा खबर
देवांगन समाज अध्यक्ष एवं पार्षदों ने बुनकर समिति से भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की रखी मांग छत्तीसगढ़ रत्न स्वर्गीय केदार सिंह परिहार को स्टार्स ऑफ टुमारो ने हरियर मुंगेली अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर दी श्रद्धांजलि सांसद खेल महोत्सव: सन्डे ऑन साइकिल रैली एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन दीदी के गोठ कार्यक्रम: सफल बिहान महिलाओं की प्रेरक कहानियों का रेडियो पर प्रसारण लैलूंगा में PHE विभाग की खुली लूट – मजदूरों से 9 दिन खटवाकर ठेकेदार फरार, इंजीनियर फोन तक उठाने को तैयार नहीं…! कुत्ते की दुर्घटना को लेकर दो पक्षों में विवाद,पुलिस एवं प्रशासन की सक्रियता से सुलझा मामला

आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू के प्रयासों से बिलासपुर संसदीय क्षेत्र, छत्तीसगढ़ एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मिली बड़ी सौगात – ट्रेनों का होगा पुनः ठहराव

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर संसदीय क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को मिली मंजूरी – तोखन साहू कि पहल पर विभिन्न स्टेशनों पर अब पुनः रूकेंगी ट्रेन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू के निरंतर प्रयासों और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, कोविड-19 के दौरान बंद हुए ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।
क्षेत्रवासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी कि उनके नज़दीकी स्टेशन पर सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव हो, ताकि यात्रा सुगम और सुविधाजनक हो। इस पर श्री साहू ने स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पत्र सौंपा और क्षेत्र की जनभावना को सामने रखा। आज यह प्रयास सफल हुआ, और बिलासपुर संसदीय क्षेत्र सहित दक्षिण पुर्व मध्य रेलव जोन जिनका मुख्यालय बिलासपुर है। इस क्षेत्र में आने वाले विभिन्न ट्रेन के खसराव को बहाल किए गए हैं।
यह निर्णय न केवल यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी नई गति देगा।

पुनः बहाल किए गए ट्रेन ठहरावों की नाम एवं ट्रेन की सूची

18236 – बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस, बेलगहना

18236 – बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस, करगी रोड

18235 – भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस, बेलगहना

18235 – भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस, करगी रोड

15160 – दुर्ग – छपरा एक्सप्रेस, बेलगहना

15159 – छपरा – दुर्ग एक्सप्रेस, बेलगहना

18478 – योगनगरी ऋषिकेश – पुरी एक्सप्रेस, बेलगहना

18477 – पुरी – योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, बेलगहना

18236 – बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस, खोंगसरा

18235 – भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस, खोंगसरा

18258 – चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस, खोंगसरा

18257 – बिलासपुर – चिरमिरी एक्सप्रेस, खोंगसरा

18258 – चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस, पेंड्रा रोड

18257 – बिलासपुर – चिरमिरी एक्सप्रेस, पेंड्रा रोड

18114 – बिलासपुर – टाटानगर एक्सप्रेस, गतौरा

18113 – टाटानगर – बिलासपुर एक्सप्रेस, गतौरा

18030 – शालीमार – लोकमान्य तिलक (T) एक्सप्रेस, बिल्हा

18029 – लोकमान्य तिलक (T) – शालीमार एक्सप्रेस, बिल्हा

12856 – इतवारी – बिलासपुर एक्सप्रेस, बिल्हा

12855 – बिलासपुर – इतवारी एक्सप्रेस, बिल्हा

18240 – इतवारी – कोरबा एक्सप्रेस, बिल्हा

18239 – गेवरा रोड – इतवारी एक्सप्रेस, बिल्हा

15160 – दुर्ग – छपरा एक्सप्रेस, बिल्हा

15159 – छपरा – दुर्ग एक्सप्रेस, बिल्हा

18110 – टाटानगर – इतवारी एक्सप्रेस, ब्रजराजनगर

18109 – इतवारी – टाटानगर एक्सप्रेस, ब्रजराजनगर

20808 – अमृतसर – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, बेलपहाड़

20807 – विशाखापट्टनम – अमृतसर एक्सप्रेस, बेलपहाड़

11752 – चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस, बैहाटोला

11751 – रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस, बैहाटोला

18204 – कानपुर – दुर्ग एक्सप्रेस, उमरिया

18203 – दुर्ग – कानपुर एक्सप्रेस, उमरिया

18756 – अंबिकापुर – शहडोल एक्सप्रेस, अमलाई

18755 – शहडोल – अंबिकापुर एक्सप्रेस, अमलाई

18204 – कानपुर – दुर्ग एक्सप्रेस, बिरसिंहपुर

18203 – दुर्ग – कानपुर एक्सप्रेस, बिरसिंहपुर

15160 – दुर्ग – छपरा एक्सप्रेस, चंदिया रोड

15159 – छपरा – दुर्ग एक्सप्रेस, चंदिया रोड

18110 – टाटानगर – इतवारी एक्सप्रेस, किरोडीमल नगर

18109 – इतवारी – टाटानगर एक्सप्रेस, किरोडीमल नगर

18756 – अंबिकापुर – शहडोल एक्सप्रेस, करन्जी

18755 – शहडोल – अंबिकापुर एक्सप्रेस, करन्जी

11752 – चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस, पाराडोल

11751 – रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस, पाराडोल

12852 – एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – बिलासपुर एक्सप्रेस, मल मरोड़ा

12851 – बिलासपुर – एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, मल मरोड़ा

11752 – चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस, धुरवासिन

11751 – रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस, धुरवासिन

18238 – अमृतसर – बिलासपुर एक्सप्रेस, हथबंध

18237 – बिलासपुर – अमृतसर एक्सप्रेस, हथबंध

18030 – शालीमार – लोकमान्य तिलक (T) एक्सप्रेस, देवबलोदा चारोदा

18029 – लोकमान्य तिलक (T) – शालीमार एक्सप्रेस, देवबलोदा चारोदा

तोखन साहू का वक्तव्य

“यह निर्णय हमारे क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करता है।
कोविड-19 के दौरान बंद हुए ठहरावों के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। मुझे अत्यंत खुशी है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए सभी ठहरावों की पुनर्बहाली की अनुमति दी। इससे बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ सहित दक्षिण पुर्व मध्य रेल मंडल के यात्रियों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।”

श्री साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को क्षेत्रवासियों की भावनाओं को समझने और उनका सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment