50 हजार की रिश्वत लेते आबकारी उपनिरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, एसीबी की बड़ी कार्रवाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

रायगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने 20 अगस्त 2025 को एसीबी बिलासपुर ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 19 अगस्त को आबकारी उपनिरीक्षक नारंग उनके ग्राम पंडरी महुआ स्थित घर पहुंचे और उनकी मां पर अवैध शराब बनाने का आरोप लगाकर घर की तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने सुनीत की मां से कुछ दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करवाए और कड़ी कार्रवाई से बचाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

सुनीत टोप्पो ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए एसीबी से संपर्क किया। सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। 30 अगस्त को सुनीत को रसायनयुक्त नोटों के साथ खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय भेजा गया। जैसे ही नारंग ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

एसीबी ने मौके से पूरी राशि जब्त की और नारंग के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment