बिलासपुर। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस बार देशभर में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें से 4 ट्रेनें छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेंगी। ये ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर और रायपुर समेत पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल व कोटा जैसे बड़े स्टेशनों को जोड़ेंगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर जोन से दुर्गापूजा, दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनजर विशेष ट्रेनों के 30 फेरे तय किए गए हैं।
🚉 दुर्ग – हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल:
-
गाड़ी संख्या 08760:
दुर्ग से हर रविवार 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक रवाना होगी।-
समय: सुबह 10:45 बजे दुर्ग से प्रस्थान
-
गंतव्य: अगली सुबह 11:10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
-
-
गाड़ी संख्या 08761:
हजरत निजामुद्दीन से हर सोमवार 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक रवाना होगी।
🛤️ ट्रेन के प्रमुख ठहराव:
रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और पलवल।
🛏️ कोच की व्यवस्था:
इस पूजा स्पेशल ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें AC, स्लीपर और जनरल कोच की सुविधा दी जाएगी, जिससे हर वर्ग के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
रेलवे का यह निर्णय त्योहारों में यात्रियों की भारी भीड़ और वेटिंग लिस्ट की समस्या को कम करने की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है।

Author: Deepak Mittal
