ताजा खबर
रायपुर में शादीशुदा पास्टर गिरफ्तार: विवादों से जूझ रही महिला को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म छत्तीसगढ़ से चलेंगी 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत विदेश दौरे से लौटे CM विष्णुदेव साय, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत — रायपुर में भी तैयारी जोरों पर  अंधविश्वास की बलि चढ़े पति-पत्नी: सांप के काटने के बाद झाड़फूंक में उलझे परिजन, अस्पताल न ले जाने से गई जान शिक्षा पर हमला: बीजापुर में नक्सलियों ने शिक्षादूत की हत्या कर फैलाई दहशत, अब तक 9 की ले चुके जान बालोद डीईओ का निर्देश , शैक्षणिक संस्थानों में गैर-शैक्षणिक कार्यक्रमों पर रोक

सरस्वती शिशु मंदिर में ताला तोड़कर चोरी करने वाला फरार आरोपी “टनटन”पुलिस की गिरफ्त में

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत चोरी के फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन मे चलाये जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हुये चोरी के फरार आरोपियों को पकड़ने एवं माल मशरूका की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर फरार आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन निवासी विनोबानगर मुंगेली जिला मुंगेली की गिरफ्तारी की गई।

दिनांक 22 अगस्त 2025 को प्रार्थी मुकेश उपाध्याय पिता स्व० हरी उपाध्याय उम्र 35 साल निवासी कालीमाई वार्ड मुंगेली ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पेण्डाराकापा मुंगेली के हॉस्टल कक्ष का ताला टूटा हुआ है,हॉस्टल कक्ष का ताला टूटकर गिरा हुआ था और सामान 01 समई पीतल की थाली कॉस का लोटा 02 बड़ा कढ़ाई 2 नग 03 बड़ा गंजा 3 नग 04 बड़ा गैस चूल्हा। 05 जामैट्री बॉक्स 06 बोर केबल को बार बार काटना 07 ढोलक तबला मंजीरा हारमोनियम 08 ब्लूटूथ साउंड बॉक्स बड़ा कुल कीमत करीबन 25000 रूपये को दिनांक 15 अगस्त 25 के दोपहर करीबन 13.00 बजे से दिनांक 18 अगस्त 25 के प्रातः 11.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप क्रमांक 377/2025 धारा धारा 331(4),305 (ए) बी0एन0एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
प्रकरण में दिनांक 24 अगस्त 2025 को शिव यादव उर्फ शिवनारायण सिंह पिता डेरहा उम्र 28 वर्ष निवासी विनोबानगर मुंगेली को गिरफ्तार व एक विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत कार्यवाही कर मशरूका जप्ति की गई थी एवं फरार आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन उम्र 27 साल निवासी विनोबानगर मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली छ०ग० को आज पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार किया जिससे चोरी की मशरूका पंखा, बडा कढाई, गैस चुल्हा, वायर को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन के द्वारा दिनांक घटना को अपराध धारा घटित करना सबुत पाये जाने से आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी० कार्तिकेश्वर जांगडे सउनि भानु बर्मन, प्रआर दिलीप साहू, आर. मनोज टंडन, योगेश यादव, विकास ठाकुर, अजय चन्द्राकर, संजय यादव, टेकसिंह साहू, रवि श्रीवास, दुर्गेश यादव सिटी कोतवाली मुंगेली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment