थाना डीडी नगर एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस द्वारा पवन चक्की से केबल चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम जिले में पवन चक्की प्लांट पर लगातार हो रही ताँबे व एल्युमिनियम केबल चोरी की घटनाओं को रोकने एवं पूर्व में घटित घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम श्रीमती गायत्री सोनी एवं थाना प्रभारी डीडी नगर मनीष डावर की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल पर केम्प कर लगातार चोरी के आरोपीयो को पकडने का प्रयास किया।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, मुखबिर सूचना तंत्र एवं संदेहियों से पूछताछ के आधार पर छानबीन की गई। इस दौरान संदेही विष्णु पिता भेरूलाल मालीवाड़ को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

जप्त मश्रुका – 11.50 लाख रुपए कीमती मशरूका बरामद

गिरफ्तार आरोपीयो का नाम-

1. विष्णु पिता भेरूलाल मालीवाड निवासी ग्राम माल्याखो पलसोडी

2. बद्रीलाल पिता वेलजी दांगी, नि. वाक्यापाड़ा रामपुरिया

3. सुखराम पिता कालू, जाति माल, नि. कालिया आम्बा रामपुरिया

4. पप्पू पिता वेलजी, जाति डांगी, नि. वाक्यापाड़ा रामपुरिया

5.चेतन उर्फ आनंद पिता राधेश्याम मुरेरा जाति कुम्हार निवासी वीरियाखेडी रतलाम

जांच में खुलासा:- पुलिस रिमांड पर आरोपियों से की गई विस्तृत पूछताछ में यह सामने आया कि उक्त गैंग ने –थाना डीडी नगर क्षेत्र में 1 प्रकरण में थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में 4 प्रकरणों में पवन चक्की से ताँबे एवं एल्युमिनियम केबल चोरी करना स्वीकार किया है।

पुलिस कार्रवाई:- आरोपियों से चोरी गई सामग्री के संबंध में विवेचना जारी है। 11.50 लाख रुपए कीमती चोरी गया मशरूका जप्त किया गया है । आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक मनीष डावर थाना प्रभारी दीनदयाल नगर , निरी.गायत्री सोनी थाना प्रभारी थाना ओद्योगिक क्षेत्र रतलाम ,उनि.राकेश मेहरा ,उनि. भगवानसिंह राठौर, प्रआर.259 संदीपसिंह ,आर.599 मकनसिंह ,आर.478 संदीप,आर.1094 सुनील ,आर.533 मयंक ,आर.788 दीपक,आर.621 धीरज ,आर.519 बिल्लरसिंह ,आर.1168 नरेन्द्रसिंह ,आर.1019 राकेश व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment