मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक. पीएम मोदी ने बताया भारत के लिए जापान कितना अहम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भारत-जापान के 15वें वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय जापान दौरे पर हैं. यहां पीएम मोदी जापान के पीएम इशिबा से मुलाकात करने वाले हैं. जापान के बाद पीएम मोदी 31 अगस्त को चीन पहुंचेंगे.

इससे पहले पीएम मोदी ने यहां प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की. टोक्यो में भारत-जापान जॉइंट इकोनॉमिक फोरम की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत निवेश के लिए सबसे बेहतर है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. सेमीकंडक्टर से लेकर स्टार्टअप तक हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का एक प्रतीक है.

भारत के विकास में जापान का साथ- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज सुबह ही टोक्यो पहुंचा हूं. मुझे बहुत खुशी है कि मेरी यात्रा की शुरुआत बिजनेस जगत के दिग्गजों के साथ हो रही है. आप में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनसे मेरा व्यक्तिगत परिचय रहा है, जब मैं गुजरात में था तब भी और जब मैं दिल्ली आ गई तब भी.

उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा है. मेट्रो से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक बनी हैं.

उन्होंने कहा कि जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. मात्र पिछले 2 सालों में 30 बिलियन डॉलर का प्राइवेट इन्वेस्ट हुआ है.

विश्व की तीसरी सबसे बड़ी Economy बनेगा भारत- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत के अभूतपूर्व transformation से आप सभी भली भांति परिचित हैं. आज भारत में political stability है, economic stability है, policy में पारदर्शिता है, predictability है. आज भारत विश्व की सबसे तेज grow करने वाली major economy है और बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी economy बनने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारे reforms केवल tax प्रणाली तक सीमित नहीं हैं. हमने ease of doing business पर बल दिया है. बिजनेस के लिए single digital window अप्रूवल की व्यवस्था की है.

अपने संबोधन में पीएम ने क्या की अपील?

इन Reforms के पीछे हमारा विकसित भारत बनाने का संकल्प है. विश्व ने इसे recognize ही नहीं appreciate भी किया है. S&P Global ने, दो दशक बाद, भारत की Credit Rating Upgrade की है. उन्होंने कहा कि The world is not just watching India, it is counting on India.

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि ऑटो सेक्टर में हमारी भागीदारी बेहद सफल रही है. हम साथ मिलकर, वही magic, बैटरीज, रोबोटिक्स, सेमी-कन्डक्टर, शिप-बिल्डिंग और nuclear energy में भी दोहरा सकते हैं. साथ मिलकर, हम ग्लोबल साउथ, विशेषकर अफ्रीका के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं आप सबसे आग्रह करता हूं. भारत आइये और मिलकर विश्व बनाते हैं.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment