बालोद। गुरुर थाना क्षेत्र के नारागांव गांव में आज सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, सांकरा–नारागांव रोड के किनारे झाड़ियों में यह शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही गुरुर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इलाके में भालुओं की मौजूदगी के चलते व्यक्ति की मौत जंगली हमले में हुई हो सकती है। शव पुराना प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत का सही कारण पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Author: Deepak Mittal
