राजहरा परिवहन संघ की आरपार की लड़ाई – सब्र का बांध टूटा, 1 सितंबर से लौह अयस्क परिवहन रोकने की चेतावनी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा: नगरहित और स्थानीय युवाओं के रोज़गार की मांग को लेकर राजहरा परिवहन संघ ने आखिरकार आरपार की लड़ाई का बिगुल बजा दिया है। राजहरा परिवहन संघ ने 28 अगस्त से दल्लीराजहरा माइंस ऑफिस के समीप छत्तीसगढ़ महतारी की छाया प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है।

राजाराव परिवहन संघ का साफ कहना है कि अगर 31 अगस्त तक उनकी जायज मांगों का निराकरण नहीं होता है, तो 1 सितंबर से बीएसपी द्वारा किए जा रहे लौह अयस्क परिवहन कार्य को बाधित किया जाएगा।

बैठकों में टालमटोल से नाराज़गी

परिवहन संघ के सचिव अनिल सुथार ने बताया कि 25 जुलाई को कलेक्टर बालोद, एसडीओ (राजस्व) डोंडी दल्लीराजहरा और बीएसपी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर 30 जुलाई तक मांगों का समाधान करने की बात कही गई थी। इसके बाद 31 जुलाई, 13 अगस्त और 18 अगस्त को तीन बैठकें बुलाई गईं, लेकिन बीएसपी और प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका।

संघ का आरोप है कि यह रवैया स्पष्ट करता है कि बीएसपी प्रबंधन और प्रशासन उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है।

संघ की प्रमुख मांगे

1. दल्लीराजहरा से भिलाई तक लौह अयस्क का 25-40% परिवहन कार्य राजहरा परिवहन संघ को दिया जाए।

2. हितकसा स्थित पैलेट प्लांट से निर्मित पैलेट का आनुपातिक परिवहन कार्य संघ को मिले।

3. बीएसपी प्रबंधन द्वारा निजी क्षेत्र को बेचे जाने वाले अनुपयोगी लौह अयस्क का परिवहन स्थानीय वाहकों को मिले।

4. जिले में रोजगार सृजन कर हो रहे पलायन पर रोक लगाई जाए।

5. जिला खनिज न्यास निधि (DMF) की राशि का अधिकतम उपयोग दल्लीराजहरा के विकास कार्यों में किया जाए।

संघ का कहना है कि यदि उनके वाहनों से परिवहन कार्य प्रारंभ होता है, तो न केवल वाहन मालिक बल्कि ऑटो पार्ट्स विक्रेता, टायर-मैकेनिक, ड्राइवर-हेल्पर, रिपेयरिंग दुकानदार समेत सैकड़ों परिवार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। इससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और नगर का विकास होगा।

नेताओं का समर्थन, जनता की उम्मीदें

धरना स्थल पर नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू और उपाध्यक्ष मनोज दुबे पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने परिवहन संघ की मांगों को जायज ठहराते हुए भरोसा दिलाया कि वे बीएसपी प्रबंधन से चर्चा करेंगे।

नगरवासियों का मानना है कि इतने बड़े खनन क्षेत्र में रहते हुए भी यदि स्थानीय युवाओं और परिवहन व्यवसायियों को हक नहीं मिलेगा, तो दल्लीराजहरा का उजड़ना तय है।

“वादे अधूरे, सब्र टूटा”

संघ के सदस्यों ने बताया कि पहले बीएसपी अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि निर्माणाधीन पैलेट प्लांट से पैलेट का परिवहन कार्य राजहरा परिवहन संघ को दिया जाएगा, लेकिन उत्पादन शुरू होने के बाद भी वादे पूरे नहीं हुए।

अब संघ का कहना है कि इस बार पीछे हटने का सवाल ही नहीं – जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थिति

धरना स्थल पर संरक्षक अतिंदरसिंह संधू, अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तुली, परमजीत सिंह, जगजीत सिंह मरवाहा, अनिल सुथार, अशोक लोहिया, संदीप बरमोटे, राजू संधू, विजयकुमार डडसेना, दिलीप कुमार सिन्हा, सरजीत सिंह, विक्की शाह, बंटी रंधावा, सोनू बग्गा, सुरेश बाघमार सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment