बिलासपुर।
त्योहारी सीजन में किसी भी तरह की अशांति और अपराध को रोकने के लिए बिलासपुर पुलिस ने देर रात ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में चलाए गए इस सघन अभियान में पुलिस ने:
-
18 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया।
-
26 शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के वाहन जप्त किए।
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
चेकिंग प्वाइंट्स और कानून के तहत कार्रवाई:
-
शहर के विभिन्न इलाकों में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान चेक पॉइंट लगाए गए।
-
शराबी चालकों पर धारा 185 एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
-
पकड़े गए बदमाशों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और सभी का चालान न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस की सख्त चेतावनी:
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि:
“असामाजिक तत्वों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। कानून-व्यवस्था से समझौता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Author: Deepak Mittal
