गणेशोत्सव एवं ईदमिलादुन्नबी के मद्देनजर थाना सरगांव में शांति समिति की बैठक संपन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- थाना सरगांव में आगामी गणेशोत्सव एवं ईदमिलादुन्नबी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहाद्र के साथ मनाए जाने के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में अंचल के गणोशोत्सव समिति के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधिगण, समाज प्रमुखों के साथ ही गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

जंहा सरगांव तहसीलदार अतुल वैष्णव की अध्यक्षता में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा,सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया व थाना सरगांव स्टॉफ की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा उपस्थित समिति सदस्यों को आवश्यक नियमों का पालन करने निर्देशित किया गया ।

जिसके तहत गणेशजी की सर्वमान्य स्वरूप में ही प्रतिमा स्थापित करने,वॉलिंटियर्स आई कार्ड संधारित करने, बिना अनुमति एवं नियम विरुद्ध डीजे न बजाने,अशोभनीय गाने न बजाने,समिति सदस्य का रात्रि पंडाल में सोने,प्रतिमा विसर्जन की तिथि,स्थल का चयन करें एवं विसर्जन स्थल पर बच्चों को पानी से दूर रखें, रात्रि 10:00 बजे के पश्चात साउंड सिस्टम बंद रखने, के साथ ही ईद मिलादुन्नबी 05 सितम्बर हेतु जुलूस का समय व रूट तय किये गए ।

सभी सदस्यगणों को नशे से दूर रहने, मर्यादित व अनुशासित आचरण का पालन कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन की मदद करने निर्देशित किया गया जिस पर दिए गए 12 आवश्यक बिंदुओ पे उपस्थित समिति सदस्यों द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करने सहमत प्रदान की गयी। बैठक में अधिकारियों द्वारा सभी को गणोशोत्सव व ईदमिलादुन्नबी की अग्रिम शुभकामनाएं दी गयी।


इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सरगांव पोषण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ,पार्षद रामखेलावनसाहू, राकेश साहू, एजाज अहमद, कृष्णा साहू, राधेश्याम मार्कण्डेय,परविंदर खालसा,महेश साहू,के साथ गणेश समिति के सदस्य,गणमान्य नागरिक, सामजिक बन्धु,पत्रकारबन्धु उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment