सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 14 जजों के ट्रांसफर की सिफारिश की, जस्टिस अतुल श्रीधरन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट आएंगे

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की 25 अगस्त की बैठक में देश के 14 हाईकोर्ट न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की गई है। कॉलेजियम ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस संजय अग्रवाल का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है, जबकि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में तैनात किया जाएगा।

इन न्यायाधीशों को जल्द ही अपने नए-नए हाईकोर्ट में पदभार ग्रहण करना होगा। प्रमुख तबादलों में शामिल हैं:

  • न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति जे. निशा बानू: मद्रास हाईकोर्ट से केरल हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति दिनेश मेहता एवं अवनीश झिंगन: राजस्थान हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति अरुण मोंगा: दिल्ली हाईकोर्ट से केरल हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह: इलाहाबाद हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल: इलाहाबाद हाईकोर्ट से कोलकाता हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति मनवेन्द्रनाथ राय: गुजरात हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति डोनाडी रमेश: इलाहाबाद हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति संदीप नटवरलाल भट्ट: गुजरात हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति चन्द्रशेखरन सुधा: केरल हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति तारा वितस्ता गंजू: दिल्ली हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट

  • न्यायमूर्ति सुभेंदु सामंता: कोलकाता हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट

यह तबादले उच्च न्यायालयों में कार्य प्रणाली और संतुलन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment