रायपुर: छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आबकारी विभाग ने शराब दुकानों में कैशलेस यानी ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था जल्द लागू करने का फैसला किया है। अब शराब खरीदने के लिए कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं रहेगी, आप सीधे मोबाइल या कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।
आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभाग की समीक्षा बैठक में इस नए बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि सभी शराब दुकानों में 100% ऑनलाइन भुगतान को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
मंत्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी, जिससे अवैध शराब की बिक्री, निर्माण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा, सीमा इलाकों पर आबकारी जांच चौकियों की सतर्कता बढ़ाई जाएगी और विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
बैठक में फॉर्म हाउस, होटल और ढाबों में अवैध शराब सेवन पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। आबकारी विभाग ने राजस्व लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भी नई कार्य योजनाओं का उल्लेख किया।
छत्तीसगढ़ में अब डिजिटल माध्यम से शराब की बिक्री शुरू होने से ग्राहकों के लिए सुविधा बढ़ेगी और राज्य सरकार के राजस्व संग्रह में सुधार होगा।

Author: Deepak Mittal
