मां को कुल्हाड़ी से काटा… फिर बैठकर गाना गाने लगा बेटा – खौफ में पूरा गांव!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जशपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को झकझोर दिया है। कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद जो हुआ, उसने इस घटना को और भी डरावना और रहस्यमयी बना दिया — आरोपी बेटा मां की लाश के पास बैठकर गाना गाने लगा, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

घटना रविवार देर शाम की है, जब गांव की रहने वाली 55 वर्षीय गुला बाई अपने घर में काम कर रही थीं। तभी उसका बेटा जीत राम यादव आया और बिना किसी कहासुनी के उस पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

🎵 “मर्डर के बाद म्यूजिक”… क्या मानसिक रूप से बीमार था आरोपी?

इस हत्याकांड का सबसे सनसनीखेज पहलू यह है कि मां की हत्या करने के बाद आरोपी घटनास्थल पर बैठकर गाना गा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि वह पूरी तरह से अजीब बर्ताव कर रहा था और ऐसा लग रहा था जैसे उसे अपने अपराध पर कोई पछतावा ही न हो।

पुलिस को आरोपी को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उसके अजीबोगरीब व्यवहार को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है।

🕵️‍♀️ जांच जारी, मानसिक स्वास्थ्य बना सवालिया निशान

कुनकुरी थाना प्रभारी ने बताया कि अभी आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच कराई जा रही है। हत्या के पीछे की असली वजह साफ नहीं है — न ही पारिवारिक विवाद का कोई पुख्ता सुराग मिला है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।

🧠 समाज के लिए चेतावनी है यह वारदात?

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मानसिक बीमारियों को लेकर समाज कितना जागरूक है? अगर आरोपी सचमुच मानसिक रूप से अस्वस्थ था, तो उसका इलाज क्यों नहीं हुआ? क्यों परिवार ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया?

फिलहाल, मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment