अवैध देशी मदिरा शराब परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर ‘‘ऑपरेशन बाज’’ चलाकर अवैध रूप से शराब तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत जुआ,सट्टा,अवैध शराब ब्रिकी एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मंयक तिवारी के कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली एवं सायबर सेल द्वारा संयुक्त रूप सेे दिनांक 21 अगस्त 2025 को मुखबीर सूचना पर बुधवारी बाजार मुक्तिधाम मुंगेली के पास घेराबंदी कर शत्रुहन देवांगन पिता सालिक उम्र 40 वर्ष निवासी निवासी सारथी मोहल्ला मुंगेली को मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर से अवैध रूप से देशी मदिरा शराब रखकर शराब परिवहन करते पकड़े, जिसके कब्जे से एक मटमैला रंग के बेगनुमा थैला मे रखे 31 पाव (5.580 एम .एल.) देशी मदिरा शराब कीमती 2480 रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर बिना नंबर कीमती 20000 रूपये जुमला 22480 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 376/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर बीते कल को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल मुंगेली, उपनिरी.गिरजाशंकर यादव, आरक्षक गिरीराज सिंह, हेमसिंह, टेकसिंह साहू, योगेश यादव, भागवत साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment